मॉडल सोलर विलेज को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम : अमरजीत सिंह

हमीरपुर के 6 राजस्व गांवों में होगी प्रतिस्पर्धा, डीसी ने जारी किए निर्देश

मॉडल सोलर विलेज को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम : अमरजीत सिंह

पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर विलेज यानि आदर्श सौर गांव घोषित होने पर एक गांव को एक करोड़ रुपये तक का पुरस्कार मिल सकता है। योजना के नियमों एवं शर्तों के अनुसार जिला हमीरपुर में भी 2000 हजार से अधिक आबादी वाले छह राजस्व गांवों बड़सर, चकमोह, जाहू खुर्द, धमरोल, दरोगण और बेला को इसमें शामिल किया गया है।  
 वीरवार को यहां हमीर भवन में पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने यह जानकारी दी। इस बैठक में हिमऊर्जा, बिजली बोर्ड और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के अलावा उक्त छह राजस्व गांवों के पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, महिला मंडल और युवक मंडल के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
 उपायुक्त ने बताया कि इन छह गांवों में अधिक से अधिक सौर उपकरण और संयंत्र लगाने का अभियान चलाया जाएगा तथा इनके बीच प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी। सबसे ज्यादा सौर उपकरण एवं संयंत्र लगाने वाले गांव को आदर्श सौर गांव घोषित किया जाएगा तथा उस गांव को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
 उपायुक्त ने इन गांवों के पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल, अन्य सामाजिक संगठनों और सभी स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे अपने गांव को आदर्श सौर गांव बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य करें। उन्होंने हिमऊर्जा, बिजली बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्रिय करते हुए लोगों को जागरुक करें।
   बैठक में हिमऊर्जा के कनिष्ठ अभियंता अरुण भारद्वाज ने योजना का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता, भोरंज के खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।