कदम मिलाकर चलना होगा बाधाएं आती हैं आएं....
वाजपेयी जी की जीवन पद्धति व कार्यशैली को आत्मसात् करें कार्यकर्ता : सुमित शर्मा हमीरपुर जिला भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश भाजपा सह प्रभारी सुमित शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुमित शर्मा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन देश के प्रति समर्पित रहा है। यह पूर्व प्रधानमंत्री जी की 99वीं जयंती है जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी एक राजनेता होने के साथ ही बहुत ही उम्दा कवि एवं पत्रकार भी थे। अटल जी की कविताएं आज भी समस्त लोगों को प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अटल जी ने जो अमिट छाप छोड़ी है उसे देशवासी भलीभांति जानते हैं। लेकिन राजनेता होने के अलावा उन्होंने एक कवि के रूप में भी अपनी पहचान आम जनता के बीच में बनाई थी जो शकि आज भी उनकी कविताओं के माध्यम से मौजूद है। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। उन्होंने अपनी कविताओं और विचारों में जो संजीदगी दिखाई वह काबिले तारीफ है। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे अटल जी के विचारों को अपने जीवन में उतारें क्योंकि श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री जी के विचार सकारात्मक ऊर्जा एवं आशा का संचार करते हैं। वहीं, इस उपलक्ष्य पर प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री ने अटल जी की कविताएं पढ़कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। क़दम मिला कर चलना होगा, बाधाएँ आती हैं आएँ, घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ, निज हाथों में हँसते-हँसते, आग लगाकर जलना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा। इस प्रकार की कविताओं के माध्यम से अटल जी को याद किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारेलाल शर्मा, जिला महामंत्री अजय रिन्टू, वीना शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सुरेश सोनी, विकास शर्मा, गजेंद्र राम शर्मा, होशियार सिंह, नीना ठाकुर, नीरू मिश्रा, पृथ्वीराज शर्मा, कपिल शर्मा, सौरभ शर्मा व दीक्षित सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेश भाजपा से प्रभारी का भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने स्वागत भी किया।