शहीद के नाम महादान करने उमड़े नौजवान

शहीद के नाम महादान करने उमड़े नौजवान

ग्राम पंचायत धनेड के तलाशी गांव के अमर शहीद अमित शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए ग्राम पंचायत उखली कार्यालय में बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जन सेवक एवं ग्राम पंचायत उखली के उप प्रधान सुशील ठाकुर के प्रयासों से आयोजित इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि शहीद के पिता विजय कुमार तथा माता अलका शर्मा रहे। उनका आयोजन स्थल पर पहुंचने पर सुशील ठाकुर सहित क्षेत्र के सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सर्वप्रथम अमर शहीद अमित शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके उपरांत उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

अमर शहीद अमित शर्मा 14 डोगरा रेजीमेंट की याद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में सबसे पहले डोगरा रेजीमेंट से ही सेवानिवृत हुए हवलदार रमेश चंद ने रक्तदान किया। संयोजक सुशील ठाकुर के माध्यम से रक्तदान के लिए पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों को हार पहनाकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वाले पहले तीन रक्तदाताओं को बेच लगाए गए। रक्त दान करने वाले हरेक रक्तबीर को रिफ्रे शमेंट सहित स्टील की बोतल भी दी गई। शहीद की याद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने 221 यूनिट ब्लड डोनेट किया। शहीद अमित शर्मा की याद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र की महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। काफी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं रक्तदान करने के लिए पहुंची थी। वहीं इस दौरान भारत माता के नारे लगाए।