बैठक में पेंशन समयानुसार न मिलने पर निगम प्रबंधन के प्रति किया रोष व्यक्त

बैठक में पेंशन समयानुसार न मिलने पर निगम प्रबंधन के प्रति किया रोष व्यक्त

हिमाचल परिवहन सेवा निर्मित कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई की मासिक बैठक सोमवार काे प्रशिक्षण केंद्र बस स्टैंड हमीरपुर में जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में पेंशन समयानुसार न मिलने पर निगम प्रबंधन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया । पेंशनरों ने सरकार से आग्रह किया है कि और विभागों की तरह हमें भी 1 तारीख को पेंशन देना सुनिश्चित की जाए । ताकि हम वरिष्ठ नागरिक इस उम्र में ठीक ढंग से अपना गुजारा कर सकें। बैठक में 65.70.75 वर्ष पूरी कर चुके कर्मचारियों को 5-10-15 प्रतिशत वृद्धि व 2015 से पहले के 46 प्रतिशत की बकाया राशि का भुगतान व रिवाइज पेंशन की बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाए । ताकि हमें अपने जीते जी इसे प्राप्त कर सकें। वहीं चिकित्सा बिलों का भुगतान भी जल्दी किया जाए जो लंबे समय से नहीं हुआ है । इस अवसर पर बैठक में ओमप्रकाश, नंदलाल ,सगली ,बलदेव ,कुलवंत, रघुनाथ, आज्ञाराम ,हरनाम, बलवीर पठानिया, सुरेंद्र ,रामलाल , रिखीराम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

वहीं जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने बताया कि बैठक में हर बार सरकार से मांग करते है कि हमारी पेंशन  समय पर दी जाए। लेकिन अभी पेंशन हमें समय पर नहीं मिल रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि हमारी पेंशन भी और विभागों के जैसे समय पर मिले। ताकि हमें पेंशन के लिए दर-दर ठोकरें न खानी पड़े।
अजमेर ठाकुर ने सरकार से मांग करते है कि वर्ष 2015 से पहले का बकाया राशि का भुगतान व रिवाइज पेंशन की बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाए ।  उन्होंने कहा कि 6 फरवरी 2023 को कल्याण मंच के करीब 150 कार्यकर्ता सेरा रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और उन्हें 9 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि कल्याण मंच की अप्रैल माह तक बैठक बुलाएगें । इस मंच से मांग करते है कि मुख्यमंत्री कल्याण मंच को बैठक के लिए बुलाए और कल्याण मंच समस्याओं का समाधान करें।