AIIMS में 220 पदों पर होगी भर्ती, इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई

AIIMS में 220 पदों पर होगी भर्ती, इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimseXams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर रेजिडेंट की कुल 220 वैकेंसी निकाली गई हैं। पहले काउंसलिंग के लिए उन्हें लिया जाएगा, जो एम्स दिल्ली से एमबीबीएस ग्रेजुएट होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2024 है। एमबीबीएस / बीडीएस पास। (इंटर्नशिप पूरी हो) या समकक्ष डिग्री। यह जूनियर रेजिडेंसी शुरू होने की तिथि 1 जुलाई 2024 से पहले की न हो। जूनियर रेजिडेंसी सबसे पहले उन सभी एम्स, नई दिल्ली एमबीबीएस स्नातकों को ऑफर की जाएगी जो योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं। एम्स, नई दिल्ली एमबीबीएस स्नातकों के लिए मेरिट ढ्ढ, ढ्ढढ्ढ और फाइनल प्रोफेशनल परीक्षाओं में उनके कुल अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। एम्स, नई दिल्ली एमबीबीएस स्नातकों को सीट आबंटन के बाद खाली रह गए सभी जेआर (एनए) पद अन्य संस्थानों के उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। आवेदकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 25000 रुपए जमा करने होंगे। सिक्योरिटी डिपॉजिट करने वाले अभ्यर्थी ही सीट आबंटन के हकदार होंगे।

भर्ती विवरण : इस भर्ती के माध्यम से कुल 220 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ब्लड बैंक (मेन) के चार पदों, ब्लड बैंक (ट्रॉमा सेंटर) के दो पदों, ब्लड बैंक (सीएनसी) के पांच पदों, बन्र्स एवं प्लास्टिक सर्जरी के आठ पदों, ब्लड बैंक एनसीआई (झज्जर) के दो पदों, कार्डियक रेडियोलॉजी के एक पद, कार्डियोलॉजी के एक पद, सामुदायिक चिकित्सा के चार पदों, साइडर के आठ पदों, सीटीवीएस के एक पद, त्वचाविज्ञान एवं वेनेरोलॉजी के एक पद, ईएचएस के तीन पदों, मेडिसिन एमर्जेंसी के 76 पदों, मेडिसिन एमर्जेंसी (ट्रॉमा सेंटर)के 12 पदों और लैब मेडिसिन के दो पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।