सफाई कर्मी शहर से समय पर नहीं उठा रहे कूडा
अध्यक्ष ने ठेकेदारों को दिए निर्देश - 5 दिन के भीतर ठेकेदार सुधार ले सफाई व्यवस्था - वार्ड पार्षद व वार्ड के लोगों से ठेकेदार के प्रति सफाई की ली जाएगी फीडबैक
शहर के बाजारों व वार्डो में लग रहे गंदगी के ढेर। कूड़े बाली गाड़ी समय पर कूड़ा नहीं उठा रहे। जिससे बाजारों व में गंदगी के ढेर लग रहे है। नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड है जिनमें नियमित रूप से सफाई कर्मचारी सफाई तो कर रहे है। लेकिन सफाई कर्मचारी समय पर कूड़े को नहीं उठा रहे है। वार्ड के लोग जिसकी शिकायत नगर परिषद को दी है। लोगों की शिकायत पर नगर परिषद के अध्यक्ष ने सभी वार्डो के सफाई ठेकेदारों को दिए निर्देश। अगर ठेकेदारों ने 5 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया तो उन ठेकेदारों के सफाई ठेके रद्द कर दिए जाएंगे।
बता दे कि शहर के बाजारों में रोजाना सैंकड़ों लोग अवाहजाही करते है। आलम यह की सड़को किनारे ही गंदगी के ढेर लगते रहते है। गर्मियों के दिनों में इन गंदगी के ढेरो में मक्खी व मच्छर पनपना शुरू हो जाते है। इन गंदगी के ढेरो में पनप रहे मक्खी व मच्छरों से बीमारियां फैलने का डर लोगों में बना रहता है। लोगों का कहना है की सफाई कर्मचारी समय पर बाजारों व वार्डो से कूड़ा नहीं उठा रहे । जिससे लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने नगर परिषद से गुहार लगाई है कि लोगों की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।
क्या कहते है नगर परिषद के अध्यक्ष।
शहर के बाजारों व वार्डो में सफाई कर्मचारी समय पर कूडा नहीं उठाने की शिकायते मिल रही है। सभी वार्डो के सफाई ठेकेदारों को निर्देश दिए है कि 5 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था में सुधार कर ले । 5 दिन के बाद सभी वार्डो के पार्षदों व वार्ड के लोगों से ठेकेदारों के प्रति सफाई की फीडबैक ली जाएगी । उस फीडबैक में किसी भी ठेकेदार के प्रति कोई शिकायत मिलती है तो उस ठेकेदार के टेंडर को रद्द कर दिया जाएगा । नए सिरे से टेंडर किए जाएंगें।
- मनोज मिन्हास ,अध्यक्ष, नगर परिषद, हमीरपुर ।