IMC/SWF कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह जायज़, सरकार नीति में दे एक बार की छूट: राजीव राणा

IMC/SWF कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह जायज़, सरकार नीति में दे एक बार की छूट: राजीव राणा
हमीरपुर के विश्राम गृह में आज सभी हिमाचल ITI के IMC/SWF कर्मचारियों संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के श्रमिक नेता एवं असंगठित मजदूर एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने की, जबकि राज्य महासचिव मनोज कुमार सहित प्रदेशभर से आए पदाधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2014–15 तक कार्यरत IMC/SWF कर्मचारियों की सेवाओं को सरकारी अनुबंध पर लेने हेतु 03.10.2015 की नीति में एक बार की छूट प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये कर्मचारी लंबे समय से विभागीय कार्यों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं, इसलिए इन्हें अन्य विभागों की तर्ज पर समान लाभ मिलना चाहिए। अपने संबोधन में राजीव राणा ने कहा कि IMC/SWF कर्मचारियों की मांगें पूर्णत: न्यायसंगत और मानवीय दृष्टि से उचित हैं। उन्होंने कहा कि “जो कर्मचारी वर्षों से सेवाएँ दे रहे हैं, उन्हें असुरक्षा में रखना अन्यायपूर्ण है। सरकार को चाहिए कि नीति में संशोधन कर इन्हें एक बार की छूट प्रदान करे।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार सदैव श्रमिकों और कर्मचारियों के अधिकारों की पक्षधर रही है, और वे स्वयं इस मांग को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष मजबूती से रखेंगे ताकि कर्मचारियों को शीघ्र राहत मिल सके। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि संघ शीघ्र ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें कर्मचारियों के हित में आवश्यक नीति संशोधन की मांग की जाएगी। बैठक मे संजीव ठाकुर (राज्य अध्यक्ष), मनोज कुमार (राज्य महासचिव), जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिश्व शामा, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ब्लॉक हमीरपुर, सचिव सवन चिदा, संजय कुमार, राकेश ठाकुर, पंकज शर्मा, रविंद्र नेगी, सुरेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे ।