रामनवमी के अवसर पर अटल युवक मण्डल भरठवान के युवाओं ने शोभायात्रा का आयोजन किया
रामनवमी के अवसर पर अटल युवक मण्डल भरठवान के युवाओं ने शिव-शनि मंदिर भरठवान से लुदर, लगमनवी, सुलगवान, जाहू, धमरोल से होती हुई शोभायात्रा का आयोजन किया। इस शोभायात्रा में युवाओं द्वारा भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीतामाता व बजरंगबली हनुमान की झलकियां क्षेत्र में प्रस्तुत की गई। जानकारी देते हुए अटल युवक मण्डल भरठवान के कार्यक्रम प्रबंधक तरूण शर्मा ने बताया कि यह झलकियाँ श्री राम जी के वनवासी रूप में थी और इस शोभायात्रा में करीब डेढ़-सौ से दो-सौ लोग शामिल रहे। उन्होंने बताया कि यात्रा का आयोजन युवक मण्डल अध्यक्ष अच्युत शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसके आयोजन में क्षेत्र के युवाओं समेत रामलीला कमेटी लगमनवी का भरपूर सहयोग मिला। युवाओं का कहना है कि शिव-शनि मंदिर भरठवान में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है व इस प्रकार के आयोजनों से जहां धार्मिक प्रचार होता है वहीं साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की अभिनय करने की कला भी जागृत होती है जो कि व्यक्ति के सार्वभौमिक विकास के लिए आवश्यक है। क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर में 7 अप्रैल से श्री राम कथा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके लिए युवक मण्डल सचिव आकाश शर्मा ने कमेटी की तरफ से सभी क्षेत्रीय लोगों की इसमें पधारने की अपील की है। इस शोभायात्रा के दौरान स्थानीय लोगों में रविंद्र कुमार साथी, सतीश चन्द शर्मा, राजीव शर्मा, दिनेश शर्मा, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार,अनीश, अमन आदि उपस्थित रहे।