अपनी जीत पर आश्वस्त भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त ने मुख्यमंत्री पर किया प्रहार
मुख्यमंत्री ने की बड़सर की अनदेखी, आबाज उठाई तो सदस्यता करवाई रद्द : लखनपाल कहा मैने कभी नहीं की भाजपा कांग्रेस, बड़सर की सारी जनता का करवाया विकास
बड़सर विधानसभा उप चुनाव दिन प्रति दिन रोचक होता जा रहा है। यहाँ नामांकन के आखिरी दिन नाम बापिस न लेने की स्तिथि मे अब तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान मे है। हालांकि मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच माना जा रहा है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध मे बतौर आजाद उम्मीदवार चुनावी मैदान मे उतरे विशाल शर्मा कांग्रेस के समीकरणों को बिगाड़ सकते है पहले ही कांग्रेस से रुष्ट हुए इंद्र भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मे उतरे है तो वहीं कांग्रेस ने उनके सामने क्षेत्रवाद व राजपूत ट्रम्प कार्ड खेलते हुए सुभाष ढटवालिया को चुनाव मे उतारा है बड़सर उप चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याशीयों मे से अभी तक भाजपा के इंद्रदत्त लखनपाल अपने चुनावी प्रचार मे बढ़त बनाए हुए है इंद्र बड़सर की 52 पंचायतों मे दूसरी बार कंपनिंग शुरू कर चुके है जबकि कांग्रेस अभी पहली कंपनिंग के चक़्कर मे ही उलझी दिखाई दे रही है इंद्र अपनी राजनितिक कुशलता से कांग्रेस खेमे मे सेंधमारी कर अब तक कई कार्यकर्ताओं को भाजपा मे शामिल कर चुके है और दिन प्रतिदिन कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री पर सियासी मंचों से पलटवार कर रहे है बड़सर मे अपनी जीत को अस्वस्थ कर चुके इंद्र दत्त लखनपाल का चुनावी प्रचार रथ शनिवार को बड़सर की विभिन्न पंचायतों के डेढ़ दर्जन गाँवों तक पंहुचा जहां उन्होंने नुक्कड सभाओं मे भाग लिया। उनकी नुक्कड सभाओं मे भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी मे रहते उनके मुरीद हुए कार्यकर्ता भी भारी संख्या मे शामिल हो रहे है। नुक्कड सभाओं के दौरान इंद्रदत्त लखनपाल ने जनता के बीच बड़सर के विकास कार्यों को गिनाते हुए वोट की अपील की है वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू पर भी तीखे हमले किए है। लखनपाल ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद 14 माह तक बड़सर की अनदेखी की है, मुख्यमंत्री ने इस समय मे न केवल बड़सर के विकास मे अड़ंगा लगाया बल्कि अपनी बात रखने पर विधायकों को अपमानित व जलील भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर उप चुनावों का बोझ मुख्यमंत्री के तानाशाह रवैए के कारण पड़ा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सता मे आने के लिए जनता से जो वायदे किए थे कुर्सी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने उन वायदों पर पानी फेरने का काम शुरू किया जिस पर विधायकों ने आपत्ति जताई तो उन्होंने विधायकों को ही जलील करना शुरू कर दिया। जब भी हम अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गए तो मुख्यमंत्री ने आर्थिक तंगी का हवाला दिया लेकिन एक के बाद एक अपने मित्रों को सरकार के विभिन्न विभागों के पदों पर बैठाना शुरू कर दिया और जनता के पैसे को उनमे बांटा जा रहा है। राज्यसभा चुनाव मे कांग्रेस ने उस बाहरी व्यक्ति को चुनाव मे उतारा जिसने हिन्दुओं की आस्था के खिलाफ राम मंदिर का केस लड़ा हमने आपत्ति जताई लेकिन नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि हमने हिमाचल के हित को उठाने बाले प्रदेश के व्यक्ति के पक्ष मे वोट किया लेकिन मुख्यमंत्री ने एक षड्यंत्र के तहत परिस्तिथियां पैदा करते हुए हमारी सदस्यता को रद्द करवा दिया। हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा तो भाजपा ने सहारा दिया और आज भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है लखनपाल बोले मैने जनता के प्यार व आशीर्वाद से तीन बार चुनाव जीता लेकिन सियासत को एक साइड कर बड़सर के हर क्षेत्र का विकास किया, भाजपा और कांग्रेस की राजनीति को खत्म कर क्षेत्र के हर नागरिक के काम किए है और कोरोना काल मे हर व्यक्ति के घर पंहुचकर जो भी बन सका वो किया है। उन्होंने कहा यह बड़सर की जनता का प्यार व आशीर्वाद है कि आप सभी मेरे एक बार बुलाने पर भारी संख्या मे मुझे आशीर्वाद देने पंहुच रहे है।