अवाहदेवी दंगल में प्रिंस बना हिमाचल कुमार विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा ने नवाजे विजेता पहलवान

अवाहदेवी दंगल में प्रिंस बना हिमाचल कुमार विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा ने नवाजे विजेता पहलवान

अवाहदेवी (हमीरपुर)माता अवाहदेवी के चरणों में ऐतिहासिक दंगल मंगलवार को आयोजित किया गया। इस जंगल में देश-प्रदेश से पधारे बेहतरीन पहलवानों ने अपने दांव पेच दिखाकर जनता का मनोरंजन किया। इस दंगल में विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता विजेता पहलवानों को इनाम वितरित कर सम्मानित किय। उन्होंने दंगल कमेटी को अपनी ओर से 21000 रुपए भेंट किए। इस दंगल में हिमाचल कुमार का मुकाबला सोनू बागा और प्रिंस समोह के बीच हुआ जिसमें प्रिंस समोह विजेता रहा और हिमाचल कुमार बना। विजेता पहलवान को 21000 व सुनहरी गुर्ज और उपविजेता को 19000 व गुर्ज दिया गया। वहीं सीधी कुश्तियों में करीब तीस शानदार मुकाबले हुए। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पवन कुमार, कमेटी प्रधान देश राज चंदेल, चेयरमैन ओम प्रकाश शर्मा, उपप्रधान विक्की शर्मा, मनोज चौहान, चुन्नी लाल शर्मा, चमन खत्री, विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।