अनुसूचित मोर्चा के जिला भर में मंडल स्तर पर होंगे सम्मेलन सुमित शर्मा
अनुसूचित मोर्चा हमीरपुर जिला की बैठक हुई संपन्न
आज अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कार्यालय हमीरपुर में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष राजेश सहजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा जिला के अध्यक्ष देशराज शर्मा व अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कृष्ण लाल चंदेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे
सुमित शर्मा ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों की बैठक पहले ही संपन्न हो चुकी है और हमीरपुर जिला की बैठक आज हुई है इन बैठकों का विशेष रूप से महत्व जो है वह आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर है। सुमित शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के अनुसार अपने संगठन के बीच में वह अपने समाज के बीच में जाकर के अपने संगठन के काम को बढ़ावा दें। और संगठन के काम के बढ़ावे के आधार से आने वाले लोकसभा चुनाव के अंदर उनसे पुनः विजय सुनिश्चित करवाएं । इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया। शर्मा ने कहा कि 6 या 7 प्रकार के ऐसे कार्यक्रम करवाने आज इस बैठक में निर्णय हुआ है।
सुमित शर्मा ने कहा कि 6 बिंदु जो राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर ऐसी मोर्चा को दिए गए हैं उनके अनुरूप उन कार्यों का नियोजन किया गया और कार्य कर्म को सफल करेंगे एवं विशेष रूप से एक दलित सम्मान सम्मेलन मंडल के अनुसार होगा जिसकी योजना आज इस बैठक में की गई साथ ही भाजपा के पांचो मंडल अध्यक्ष भी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने भी इन सम्मेलनों को सफल करने में मोर्चे का सहयोग करने के लिए अस्वस्त किया है।
शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर बार-बार और मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने और भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बने ताकि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाया जाए इसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और अनुसूचित मोर्चा का भी इसमें सहयोग होगा इस दृष्टि से और इस विश्वास के साथ मापदंड रखे गए हैं और उसमें भाजपा सफल होगी
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू जिला उपाध्यक्षा उषा बिरला कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा अनुसूचित जाति मोर्चा के सचिव दिनेश भाटिया प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव कुमार एडवोकेट जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी जिला अनुसूचित मोर्चा महामंत्री राजकुमार मदनलाल शेर सिंह कुलबीर सिंह भागीरथ रामशरण प्रकाश चावला आदि उपस्थित रहे