हमीरपुर में बिजली गुल, विद्युत बोर्ड के अधिकारी एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

हमीरपुर में बिजली गुल, विद्युत बोर्ड के अधिकारी एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

हमीरपुर शहर में 5 घंटे तक बिजली गुल रही सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजारों तक का कामकाज ठप पड़ गया लेकिन विद्युत बोर्ड के अधिकारी आपस में इस बात को लेकर उलझे रहे कि फाल्ट ऑपरेशन की तरफ से है या सब स्टेशन की तरफ से। टेक्निकल अधिकारी लगातार फाल्ट को ढूंढते रहे लेकिन दोपहर 12:00 बजे के बाद बिजली बहाल करने को लेकर तत्परता से कार्य शुरू हो पाया। सब स्टेशन बलों का कहना था कि बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से यह समस्या आई लेकिन ऑपरेशन वालों का कहना था कि सब स्टेशन के भीतर पैनल में ब्लास्ट होने से यह समस्या पेश आई है।
एसडीओ सुरेश कुमार का कहना था कि पेड़ वगैरा गिरने से यह समस्या आई होगी। फीडर में फास्ट आने से पैनल में आग लगी । फाल्ट को ढूंढ करके किया जा रहा है।
विद्युत बोर्ड के ऑपरेशन एक्शन राजन गुप्ता का कहना था की शहर की लाइट बंद है इसके बारे में सब स्टेशन की ओर से कुछ नई जानकारी नहीं दी जा रही लेकिन वहां पैनल में ब्लास्ट हुआ होगा। कुछ ही देर में बिजली व्यवस्था बहाल हो जाएगी। हमीरपुर के साथ लगते अनु हमीरपुर नादौन रंगस दैसडक भोटा चौक बडु और साथ लगते अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कल रात से नहीं है धनेटा जोलसपड पक्का भरो के पास कहीं जगह पर कल रात से बती गुल है