अभियान का शुभारंभ बाल स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नशे से दूरी कसरत है जरूरी का नारा देकर हमीरपुर के सीनियर सैकेंडरी बाल स्कूल ने नया अभियान शुरू किया हैं, अभियान का शुभारंभ बाल स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा से पहले स्कूल के सभी बच्चों को खेल मैदान में अपनी क्षमता अनुसार कम से कम दस मिनट की दौड लगवाई गई और नशे से दूर रह कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए यह अभियान आगामी तीन महीनों तक जारी रहेगा।
बाल स्कूल हमीरपुर के बच्चों ने बताया कि नशे से दूरी कसरत है जरूरी अभियान शुरू होने से बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के द्वारा शुरू किए गए अभियान से शरीर स्वस्थ रहेगा और हम सभी को लाभ मिलेगा।
शारीरिक शिक्षक प्रवीण ने बताया कि शारीरिक रूप से सक्षम बनाकर बीमारी से दूर रहने और नशे की प्रवृति से दूर रहने के उदेश्य से ही बाल स्कूल हमीरपुर में अभियान शुरू किया है जो कि अगले तीन महीने तक चलेगा। उन्होंने बताया कि खेल मैदान में बच्चों के द्वारा सुबह के समय चक्कर लगाने से शारीरिक फिटनेस भी अच्छी रहेगी।
प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने कहा कि सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को नशे से दूर रखने के उदेश्य से अभियान शुरू किया है और इस अभियान के शुरू होने से बच्चे भी बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल के मैदान दौडने से शरीर भी फिट रहेगा। उन्होंने बताया कि बच्चे अपनी क्षमता के अनुसार कम से कम दस मिनट तक दौड लगा रहे है।