आशीष शर्मा ने क्षेत्रभर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की

आशीष शर्मा ने क्षेत्रभर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की

हमीरपुर। (QNN)

विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को क्षेत्रभर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। विधायक् सुबह साढ़े दस बजे टैक्सी स्टैंड हमीरपुर में पहुंचे और टैक्सी ऑपरेटर्स की समस्याएँ सुनी। यहां पहुंचने पर यूनियन के सदस्यों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने टैक्सी ऑपरेटर्स की समस्याओं का जल्द समाधान करने और पार्किंग की समस्या का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत नेरी के बलेटा खुर्द गाँव में सम्पर्क सड़क का उद्घाटन किया। गाँव के लिए बनी इस सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय निवासी जानकी देवी पत्नी स्वर्गीय मेहर पोरखी राम ने अपनी आठ कनाल भूमि दान दी है। विधायक ने रिबन काटकर और विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क मार्ग का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि भूमि दान कर जानकी देवी में मिसाल पेश की है। जिस गाँव में ऐसे दानी लोग होते हैं वहां के विकास कार्य कभी रुक नहीं सकते। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी के आशीर्वाद से विधानसभा पहुंचे हैं व जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के आशीर्वाद एवं सहयोग से करवाएंगे। यह सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला से मिले हैं। मुख्यमंत्री ने सभी विकास कार्यों को करने का विश्वास दिलाया है। इसके बाद विधायक ने विभिन्न शादी समारोहों में शिरकत कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। तत्पश्चात विधायक ने नाहलवीं में आयोजिय छिंज मेले में बतौर मुख़ातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा को छिंज मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं। इसके बाद विधायक ने अपने कार्यालय में लोगों से मुलाक़ात की और जनसमस्याएँ सुनीं।