केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में अंतर्सदनीय एकांकी मंचन प्रतियोगिता का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पाठय सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत अंतर्सदनीय एकांकी मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया। विषय था - कोई भी सामाजिक समस्या । विद्यालय के 4 सदनों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में अंतर्सदनीय एकांकी मंचन प्रतियोगिता का आयोजन

हमीरपुर (QNN)

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पाठय सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत अंतर्सदनीय एकांकी मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया। विषय था - कोई भी सामाजिक समस्या । विद्यालय के 4 सदनों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। पहली एकांकी में आज के आधुनिक युग में भारतीय समाज में स्मार्टफोन रोजमर्रा की जिंदगी को कैसे प्रभावित कर रहे हैं और परिवारों के सदस्यों के आपसी संबंधों पर असर पड़ रहे है , दूसरी एकांकी में औरतों की दशा को सुधारने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने, तीसरी एकांकी में सामाजिक संजाल स्थल या सूचना प्रौद्योगिकी का हम किस तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को यह कैसे प्रभाविकर रहे हैं और समस्या पैदा कर रहे हैं एवं चौथी एकांकी में भारतीय समाज में वृद्ध आश्रमों की बढ़ती जनसंख्या को कष्टकारी और दुखदाई बताते हुए एक एकांकी के माध्यम से संदेश दिया गया कि वृद्ध व्यक्ति भारतीय समाज के लिए बोझ नहीं है बल्कि संपत्ति का हमें लाभ उठाना चाहिए और वो को अलग-अलग करने की मुख्यधारा की आबादी से जोड़ना चाहिए आदि समस्याओं को समाधान सहित प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और सामाजिक समस्याओं के उत्पन्न होने के कारणों से अवगत करवाया और बताया कि ये समस्याएं तब उत्पन्न होती है जब व्यक्ति की इच्छाएं आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति नहीं हो पाती। व्यक्ति को अपनी इच्छा और आवश्यकता और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किस प्रकार की सामाजिक समस्याएं उत्पन्न ना हो । प्रतिगोगिता में प्रथम स्थान शिवाजी सदन द्वितीय-आंबेडकर सदन व तृतीय स्थान - टैगोरे सदन ने प्राप्त किया।