सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की निदेशक मीनू बत्रा ने स्वच्छता विशेष अभियान 3.0 का निरीक्षण किया

स्वच्छता सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी : मीनू बत्रा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की निदेशक मीनू बत्रा ने स्वच्छता विशेष अभियान 3.0 का निरीक्षण किया

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की निदेशक मीनू बत्रा ने मंत्रालय के तहत कार्यालयों का निरीक्षण करने और स्वच्छता विशेष अभियान 3.0 की देखरेख के लिए आज शिमला के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों जैसे प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शनप्रेस इन्फारमेशन ब्यूरोसेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्यूनिकेशन का दौरा किया

उन्होंने स्वच्छता पहल को बढ़ाने और कार्यालय स्थानों की उपयोगिता को अधिकतम करने के लिए एक रोडमैप की रूपरेखा तैयार करने के लिए पत्र सूचना कार्यालयशिमला के संयुक्त निदेशक श्री प्रीतम सिंहश्री अनिल कुमार उपनिदेशक (अभियांत्रिकी) प्रसार भारतीशिमला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपयोगी चर्चा की अपने वक्तव्य में श्रीमती मीनू बत्रा ने स्वच्छता अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल न केवल सकारात्मक छवि दर्शाते हैं बल्कि उत्पादकता और खुशहाली में भी योगदान करते हैं। स्वच्छता सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता विशेष अभियान 3.0 इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने स्वच्छता पहल को और अधिक संस्थागत बनाने की योजना पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि मैं स्वच्छता पहल के प्रति प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शनप्रेस इन्फारमेशन ब्यूरोसेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्यूनिकेशन के समर्पण को देखकर प्रसन्न हूँ। इनके अनुकरणीय प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करते हैं और मैं सभी सरकारी कार्यालयों से भी इसका पालन करने का आग्रह करती हूँ। श्रीमती बत्रा ने दक्षता बढ़ाने और सरकारी अधिकारियों के लिए अनुकूल कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए कार्यालय स्थान के उपयोग को अनुकूलित करने के लिए नवीन विचारों पर भी चर्चा की।

उन्होंने प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शनप्रेस इन्फारमेशन ब्यूरोसेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्यूनिकेशन  के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यालयों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत काफी काम किए गए हैंकिन्तु इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कुछ और कार्य करने की भी सलाह दी इसके लिए उन्होंने इन सभी कार्यालयों को ये कार्य संपूर्ण करके मंत्रालय को 30 अक्तूबर 2023 से पहले इनका विवरण भेजने के दिशा निर्देश भी दिए