मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गांधी चौक को चकाचक करने में जुटे नगर परिषद के कर्मचारी हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्तावित हमीरपुर व नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता को संबोधित करेंगे । जिसके लिए जिला प्रशासन व नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता की अगुवाई में गांधी चौक को सुंदर बनाने की कवायत शुरू कर दी है। गांधी चौक की दीवारों पर पेंट व लाइट का काम कर्मचारियों ने शुरू कर दिया है। बता दे कि
हमीरपुर का दिल कहलाने बाला गांधी चौक लोगों के लिए एक आकर्षक केंद्र बन सके जिसके के लिए नगर परिषद से कवायत शुरू कर दी है। जिला प्रशासन व नगर परिषद हमीरपुर ने गांधी चौक व आस-पास साफ सफाई करना शुरू कर दिया है और गांधी चौक को चमकाने के लिए पेंट करने सहित अन्य कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है ।
बॉक्स:-
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के हमीरपुर के प्रस्तावित दौरे में गांधी चौक पर मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं उन्होंने बताया कि हमीरपुर शहर गांधी चौक पर सभी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है ताकि जनता को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े।