जिन्हें लाज से मुंह छिपाना था, वो जलसे मना रहे हैं: अनुराग सिंह ठाकुर

कांग्रेस की तीन साल सुशासन के नहीं कुशासन और दुःशासन की सरकार: अनुराग सिंह ठाकुर

जिन्हें लाज से मुंह छिपाना था, वो जलसे मना रहे हैं: अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम कांग्रेस सरकार के व्यवस्था पतन 3 साल के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन कार्यक्रम में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए हिमाचल की कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर बिंदुवार प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी को लाज के चलते मुंह छुपाना था वो आज जलसे मना रही है और कांग्रेस ने तीन साल सुशासन के नहीं कुशासन और दुःशासन की सरकार हिमाचल में चलाई है। अनुराग ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस सरकार दावा करती है कि यह तीन साल व्यवस्था परिवर्तन के साल थे मगर इन तीन सालों में कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को वह दिन दिखाये हैं जिसके बारे में न कभी किसी ने सोचा था, न सुना था और न ही कभी देखा था। पूर्वर्ती भाजपा सरकार ने हिमाचल में विकास और आर्थिक उन्नति का जो ढांचा खड़ा किया था कांग्रेस सरकार ने उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं और इतने ही समय में डिफॉल्टर सरकार बनकर रह गई जिसने हिमाचल को डिफाल्टर स्टेट बनाकर रख दिया है। जिन्हें लाज से मुँह छुपा लेना चाहिए था वह जलसे मनाने की तैयारियां कर रहे हैं । जहाँ इन्हें देवभूमि हिमाचल की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिएवहाँ ये हिमाचल के जश्न-ए-बर्बादी का महफ़िल सजा रहे हैं। यह तीन साल सुशासन के नहीं कुशासन और दुःशासन की सरकार के हैं। तीन सालों में आपने राज्य का सत्यानाश किया है और अगले दो सालों में सर्वनाश करेंगें। हिमाचल एक ऐसा राज्य है जहाँ कामदार विपक्ष में हैं और आरामदार सरकार में हैं” अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हिमाचल में आज आर्थिक आपातकाल है क्योंकि मित्रों की सरकार ने मौज मस्ती के नाम पर खजाना खाली कर दिया । तीन सालों के अंदर हिमाचल प्रदेश जैसे एक छोटे से राज्य के ऊपर एक लाख करोड़ का कर्ज, यह चमत्कार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है । आपने एक अच्छे भले विकासशील राज्य को दिवालिया बनाकर छोड़ दिया है । क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है ? जो सरकार नीलामी और आम लोगों के जेब पर डाका डालने के स्तर तक चली गयी हो वह हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने का दावा कर रही है । इन तीन सालों में हिमाचल की जनता ने कांग्रेस के कुशासन और दुःशासन का जो दंश झेला है ऐसे में जनता ने मन बना लिया है 2027 में ऐसे आरामदार को परमामेंट आराम देने का काम करेगी और कुशासन और दुःशासन पार्टी को हिमाचल से बाहर करने का काम करेगी। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “कांग्रेस कहती है कि वो हिमाचल प्रदेश जैसे 97 प्रतिशत हिंदू बहुल राज्य में सनातन को हराकर सत्ता में आई है। अब बच्चों के 'राधे-राधे' कहने पर आपत्ति जताना उसी मानसिकता की अगली कड़ी है। पांवटा साहिब, संजौली और ऊना जैसी जगहों पर जब हिंदू विरोधी घटनाएं होती हैं तो एफआईआर पीड़ित हिंदुओं पर ही दर्ज कर दी जाती है, जबकि लव जिहाद, जबरन नमाज पढ़वाने और अन्य हिंदू विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. संजौली में 5 मंजिला अवैध मस्जिद का निर्माण कैसे हुआ, कांग्रेस बताए। आज प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिसका जहाँ मन हो रहा फायरिंग कर दे रहा है, आए दिन हत्याएं हो रही हैं, गुंडागर्दी चरम पर है, महिलाओं के प्रति अपराधों की बाढ़ आ गई है। हिमाचल में खनन माफियाओं ने देवभूमि को खोखला कर दिया है, कई जगह आपदा का कारण खनन माफियाओं का अवैध खनन था, प्रदेश की संपदा और संसाधनों में लूट मची हुई है, खनन माफियाओं को सरकारी संरक्षण प्राप्त है, खनन क्षेत्र में वर्चस्व को बनाये रखने के लिए हिंसा आम बात हो गई है, मगर कांग्रेस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।"