पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए ₹83.82 करोड़ की लागत से 17 सड़क कार्यों की स्वीकृति दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। इन परियोजनाओं के अंतर्गत कुल 53.71 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की 23 बस्तियों को सीधा सड़क संपर्क प्राप्त होगा।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सदैव हिमाचल प्रदेश के हितों को प्राथमिकता दी है और राज्य में विकास कार्यों की गति को निरंतर बनाए रखा है। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-चरण IV, बैच-1 के अंतर्गत ₹83.82 करोड़ की 17 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिलना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट के दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों की मांग रखी थी, जिसे राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत किया गया।
उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बिलासपुर सदर में सोलग से जुरासी लिंक रोड, भराथू से जंगल झलेड़ा, नेरी से बारनू घंसेर तुनिघाट रोड; श्रीनैनादेवी में भतेर से कंफरा लिंक रोड; हमीरपुर में गाहरा से लुहारणा वाया दुखरल लिंक रोड, पुरली रोड बरोटा–जंगलेहड़ खड्ड लिंक रोड; देहरा में सप्रू से गारडहट हरिपुर वाया कोरा ग्राना, बनखंडी खेरियां रोड से बरगोटियां दा बेहरा गांव वाया पादेरवासी लिंक रोड, टिप से जसेहर लिंक रोड; नगरोटा सूरियां में सकरी से गलुआ वाया महेंद्रू बल्ला लिंक रोड; रैत में भलेड़–डारिनी खुर्द लिंक रोड; धर्मपुर में रोपड़ीबागफल लिंक रोड, दयोल से ग्वैला लिंक रोड, बाग लिंक रोड, मझियार लिंक रोड; तथा ऊना में चौली से बगरोह लिंक रोड और नानवीं आबादी मोहम्दन लिंक रोड को स्वीकृति प्रदान की गई है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत वर्ष 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण बस्तियों को हर मौसम में सड़क संपर्क उपलब्ध कराने की दूरदर्शी सोच के साथ की थी। इस संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाया है। पीएमजीएसवाई के विभिन्न चरणों के अंतर्गत अब तक कुल 8,25,114 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से दिसंबर 2025 तक 7,87,520 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। यह लगभग 95 प्रतिशत भौतिक प्रगति को दर्शाता है और अब तक देशभर में लगभग 1.80 लाख बस्तियों को इस योजना के माध्यम से सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है।