नींव इंस्टिट्यूट हमीरपुर के सेना से सेवानिवृत अनुपम शर्मा लगे लेक्चर हिंदी 

नींव इंस्टिट्यूट हमीरपुर के सेना से सेवानिवृत अनुपम शर्मा लगे लेक्चर हिंदी 

हमीरपुर शिल्पा शर्मा 

नींव इंस्टिट्यूट हमीरपुर के छात्र और भारतीय सेना से सेवानिवृत अनुपम शर्मा टेट की परीक्षा में क्वालीफ़ाई हुए है। अनुपम शर्मा लगमनवी के रहने वाले है। वहीं इनके परिवार में माता पिता और पत्नी और दो बच्चे है। वहीं अनुपम शर्मा जिला सिरमौर में बतौर लेक्चर हिंदी अपनी सेवाएं दे रहे है। वहीं अनुपम शर्मा ने कहा की में अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय नींव इंस्टिट्यूट के अध्यापकों अनिल कुमार और राजन को देता हूँ। उन्होंने कहा की इनके पढ़ाने का तरीका पुरे हमीरपुर जिला में नंबर 1 पर है और इनके ही सपोर्ट की बजह से यहाँ तक पहुंच पाया हूँ।

वहीं अकादमी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि हर साल निरन्तरता में उनकी अकादमी के छात्र विभिन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो रहे हैं। यह अपने आप दर्शाता है कि विभिन स्तर की परीक्षाओं की तैयारी के लिए अकादमी ने एक सुदृढ़ इन्फ़्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। अनिल कुमार ने बताया कि उनकी अकादमी में सबसे पहले 7 दिन की डेमो क्लास दी जाती है फिर छोटे बैच बना कर हर छात्र पर फ़ोकस किया जाता है तथा उनकी ज़रूरत के मुताबिक़ योजना तैयार की जाती है । उन्होंने कहा कि इसी कारण पुलिस, पटवारी, टेट की परीक्षाओं में हर वर्ष काफी संख्या में छात्र उत्तीर्ण होते है वही हर वर्ष का परिणाम सत प्रतिशत रहता है। वहीं उन्होंने अपनी अकादमी के स्टाफ का भी धन्यबाद किया है की वह अपना काम बखूबी निभा रहे है।