पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को न्यायालय ने सशर्त जमानत पर किया रिहा

पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को न्यायालय ने सशर्त जमानत पर किया रिहा

हमीरपुर: भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को न्यायालय ने बुधवार को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया है। जिला न्यायालय में उनके मामले से संबंधित जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया। गौरतलब है कि जितेंद्र कंवर को गत 5 अप्रैल, 2023 को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद न्यायालय की ओर से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। 10 अप्रैल को न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस दौरान कंवर की ओर से न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होनी थी। लेकिन उसे आगे बढ़ाकर 9 मई कर दिया गया था। न्यायालय ने बुधवार को स्पेशल जज विकास भारद्वाज की अदालत ने इस मामले पर सुनवाई हुई जहां से यह फैसला सुनाया गया। उल्लेखनीय है कि जितेंद्र कंवर को जांच पड़ताल में विजिलेंस के बुलाने पर शामिल होना पड़ेगा।