असफलताओं से हताश भाजपाई महज़ सरकार को कोसने की कर रहे राजनीति : प्रेम कौशल

व्यवस्था परिवर्तन की बजाए व्यवस्था पतन के नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि वास्तव में जय राम ठाकुर के नेतृत्व और अन्य भाजपा नेताओं की नेगेटिव पॉलिटिक्स की वजह से हिमाचल की राजनीति में पतन तो भाजपा का हो रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा लगातार पिटती जा रही है तथा असफलताओं से हताश भाजपाई महज़ सरकार को कोसने की राजनीति कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने लकीर से हट कर कई आर्थिक और प्रशासनिक सुधारों को अंजाम देते हुए प्रदेश को एक खुशहाल तथा समृद्ध प्रदेश बनाने की दिशा में मजबूती के साथ कदम उठाए हैं। कौशल भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा द्वारा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विषय में की गई टिप्पणियों पर भी पलटवार करते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने तथ्यों एवं आंकड़ों सहित भाजपाइयों को बेनकाब किया है जिसकी वजह से भाजपा नेता तिलमिलाहट में उनके प्रति टिप्पणियां की रहे हैं।कौशल ने हिमाचल भाजपा को पिटे और हताश नेताओं का समूह करार देते हुए कहा कि एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ही यह सब सरकार के खिलाफ़ तथ्य विहीन बयानबाज़ी करते हैं।