नौकरियों का खुला पिटारा, शिक्षकों के भरे जाएंगेे 898 पद

नौकरियों का खुला पिटारा, शिक्षकों के भरे जाएंगेे 898 पद

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल , मेडिकल व कला के पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने बारे साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। इनमें टीजीटी आट्र्स के 420 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 306 पद और टीजीटी मेडिकल के 172 पदों को बैचवाइज आधार पर भरा जाएगा। इसमें टीजीटी आट्र्स सामान्य वर्ग के 154 पद, ईडब्ल्यूएस के 52 पद, सामान्य वर्ग के वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के पांच पद, ओबीसी सामान्य वर्ग के 67 पद, ओबीसी बीपीएल के 16 पद, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के तीन पद, एससी सामान्य वर्ग के 81 पद, एससी बीपीएल के 16 पद, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के चार पद, एसटी सामान्य वर्ग के 17, एसटी बीपीएल के पांच पद भरे जाएंगे। टीजीटी आट्र्स में सामान्य वर्ग का सितंबर 2001 तक बैच, ईडब्ल्यूएस का मई 2003 का बैच, ओबीसी का 2003 बैच, एससी का 2004 बैच और एसटी का 2004 बैच भाग ले सकता है। बीपीएल वर्ग में ओबीसी का 2004 बैच, एससी का 2004 बैच और एसटी का मार्च 2006 तक का बैच भाग ले सकता है। वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के वर्ग में सामान्य वर्ग का 2005 बैच, ओबीसी का 2016 बैच और एससी का अप टू डेट बैच के अभ्यर्भी भाग ले सकेंगें। टीजीटी आट्र्स के साक्षात्कार 10 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू किए जाएंगे। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के 108 पद, ईडब्ल्यूएस के 39 पद, सामान्य वर्ग के वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के चार पद, ओबीसी सामान्य वर्ग के 49 पद, ओबीसी बीपीएल के 12 पद, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के तीन पद, एससी सामान्य वर्ग के 60 पद, एससी बीपीएल के 12 पद, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के चार पद, एसटी सामान्य वर्ग के 11, एसटी बीपीएल के चार पद भरे जाएंगें। टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग का 199च बैच, ईडब्ल्यूएस का 2002 बैच, ओबीसी का 2003 बैच, एससी का अगस्त 2006 तक का बैच और एसटी का 2008 बैच भाग ले सकता है। जबकि बीपीएल वर्ग में ओबीसी का 2005 बैच, एससी का 2008 बैच और एसटी का 2018 बैच भाग ले सकता है। वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के वर्ग में सामान्य वर्ग का 2006 बैच, ओबीसी का अप टू डेट और एससी का अप टू डेट बैच के अभ्यर्भी भाग ले सकते हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल के साक्षात्कार 14 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू किए जाएंगें। वहीं टीजीटी मेडिकल में सामान्य वर्ग के 62 पद, ईडब्ल्यूएस के 21 पद, सामान्य वर्ग के वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के दो पद, ओबीसी सामान्य वर्ग के 28 पद, ओबीसी बीपीएल के छह पद, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक पद, एससी सामान्य वर्ग के 34 पद, एससी बीपीएल के छह पद, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के चार पद, एसटी सामान्य वर्ग के छह पद, एसटी बीपीएल के दो पद भरे जाएंगें। टीजीटी मेडिकल वर्ग के सामान्य वर्ग में 2002 बैच, ईडब्ल्यूएस का 2005 बैच, ओबीसी का 2006 बैच, एससी का 2006 बैच और एसटी का 2006 बैच भाग ले सकता है। जबकि बीपीएल वर्ग में ओबीसी का अप टू डेट बैच, एससी का 2012 बैच और एसटी का 2013 बैच भाग ले सकता है। वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के वर्ग में सामान्य वर्ग का 2007 बैच भाग ले सकेगा। टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार 15 नवंबर को 10 बजे से शुरू किए जाएंगे।