नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी हमीरपुर के 5 छात्रों का एमएनसी कम्पनी मे हुआ चयन

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी हमीरपुर के 5 छात्रों का एमएनसी कम्पनी मे हुआ चयन

जिला हमीरपुर के गांधी चौक मे स्तिथ नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट के 5 छात्रों का चयन एमएनसी कम्पनीयों के लिए हुआ है! मात्र एक साल का डिप्लोमा करने के तुरंत बाद इन छात्रों को नामी कम्पनीयों मे नौकरी मिली है! यह जानकारी देते हुए इंस्टिट्यूट की संचालिका सोनिया कांडा ने बताया कि उनके संस्थान के 5 छात्रों का चयन एमएनसी कम्पनीयों मे हुआ है जिनमे रितेश कुमार को श्री ग्रुप औरंगाबाद मे नौकरी मिली है, राहुल ठाकुर को फारचून रिफाइंरी गुजरात, व शुभम, अनीश और आदित्य को नविता सयस प्राइवेट लिमेटेड कंपनी नोयडा मे सलेक्शन हुई है! सोनिया कांडा ने बताया कि वर्तमान मे फायर एंड सेफ्टी मनेजमेंट के डिप्लोमा होल्डरों की देश के विभिन्न क्षेत्रों मे भारी डिमांड है! पिछले साल ही इन छात्रों ने डिप्लोमा किया और उसके तुरंत बाद ही इन्हे देश की बड़ी कम्पनीयों ने सलेक्ट कर लिया है यदि अब ये छात्र नौकरी के साथ साथ आगे सेफ्टी मैनेजमेंट की पढ़ाई करते है तो अपना भविष्य बना सकते है! सोनिया ने बताया कि सेफ्टी मैनेजमेंट की फिल्ड मे प्लेसमेंट पर जॉब के शुरू मे आढाई से तीन लाख रूपये का सालाना पैकेज शुरू होता है और 12 से 13 लाख तक जाता है!  उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है! वही सभी चयनित छात्रों ने इसका श्रय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी को दिया है! इनका कहना है कि संस्थान मे पढ़ाई के साथ भविष्य को बेहतर बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है उसकी की बदौलत उन्हें यह सफलता मिली है!