आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के उपलक्ष पर गांधी चौक हमीरपुर से आर्य समाज मंदिर तक निकाली शोभायात्रा

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के उपलक्ष पर गांधी चौक हमीरपुर से आर्य समाज मंदिर तक निकाली शोभायात्रा

हमीरपुर ,

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के उपलक्ष पर गांधी चौक हमीरपुर से आर्य समाज मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में आर्य समाज के साथ साथ डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। शोभा यात्रा के दौरान नन्हें मुन्नों के साथ आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने बैंड बाजों के साथ जयंती में हिस्सा लिया।


महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के दौरान डीएवी के प्रिंसीपल विश्वास शर्मा ने कहा कि दयानंद सरस्वती पूरे राष्ट्र के लिए विश्व गुरू है और उनकी जयंती के मौके पर डीएवी स्कूल के छात्रों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि आज महर्षि दयानंद सरस्वती के बताए गए रास्तों पर चलने के लिए आवाहन किया गया है।

आर्य समाज के प्रतिनिधि ने बताया कि जंयती 12 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक मनाई जाएगी जिसके उपलक्ष्य में ही आज हमीरपुर बाजार में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि जयंती पर पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे । उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने सभी को ज्ञान का खजाना दिया है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज बडे धूमधाम से इस जयंती को मना रहा है।