पंजाब नेशनल बैंक का रहा है गौरवमयी सफर : एलडीएम

पीएनबी आरसेटी ने गांव पटनौण की महिलाओं को सिखाई मशरूम की खेती

पंजाब नेशनल बैंक का रहा है गौरवमयी सफर : एलडीएम

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा तहसील टौणी देवी के गांव पटनौण में आयोजित मशरूम प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर और पंजाब नेशनल बैंक के 131वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को मट्टनसिद्ध स्थित आरसेटी के परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  

 इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए टशी नमग्याल ने कहा कि 130 वर्षों के सफर के दौरान पीएनबी ने देश, समाज और नागरिकों के लिए बहुत ही सराहनीय योगदान दिया है।

 शिविर की प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक ने कहा कि अपना उद्यम स्थापित करने के इच्छुक लोग बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं भी बैंकों की ऋण योजनाओं की मदद से अपना उद्यम या कारोबार शुरू कर सकती हैं।

 इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की कोट शाखा के प्रबंधक दिनेश कुमार ने भी प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न ऋण एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी।

 इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटनौण में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 30 महिलाओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर शिविर की प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

 इस मौके पर शिविर के मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा, विद्यासागर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य पर आरसेटी के अधिकारियों और प्रतिभागियों ने संस्थान के परिसर में सफाई एवं श्रमदान भी किया।