अंतररष्ट्रीय नर्सिंग दिवस सिटी हार्ट अस्पताल मैंहरे में धूमधाम से मनाया

अंतररष्ट्रीय नर्सिंग दिवस सिटी हार्ट अस्पताल मैंहरे में धूमधाम से मनाया

अंतररष्ट्रीय नर्सिंग दिवस शुक्रवार को सिटी हार्ट अस्पताल मैंहरे में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के सभी डाक्टरों एवं कर्मचारियों ने नर्सिंग स्टाफ के योगदान एवं उनकी कार्यकुशलता एवं मरीजों की देखभाल करने में उनके कौशल का सम्मान करते हुए केक काटा और पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. अखिल गौतम ने कहा की मरीजों के उपचार में नर्सिंग स्टाफ का योगदान एवं उनकी सेवा भावना एक ऐसा उदाहरण जिसकी कोई मिसाल नहीं है, जब भी कोई रोगी अस्पताल में भती होता है तो उसे स्वस्थ बनाने में कितना बढ़ा योगदान एक डाक्टर का होता है उतना ही महत्वपूर्ण रोल एक नर्स का होता है। डाक्टर मरीजों के उपचार के लिए जो दवाईयां ,इंजेक्शन और अन्य निर्देश देते है उसका बेहतर तरीके से पालन नर्स ही करती है । नर्स न सिर्फ मरीजों के उपचार के लिए उन्हे समय से दवाई देती है । बल्कि दिन रात उनकी हर जरूरत का ध्यान रखती है। अस्पताल की नसों की हेड प्रियंका शर्मा ने उनको दिया गए सम्मान का धन्यबाद किया एवं भविष्य मेंऔर बेहतर सेवाएं देने का आश्वासन दिया है।