भारतीय मजदूर संघ हमीरपुर इकाई ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ हमीरपुर इकाई ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ हमीरपुर इकाई ने आज उपायुक्त हमीरपुर हेम राज बैरवा के माध्यम से प्रधानमंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा । भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान तिलक राज शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल में गांधी चौक पर एकत्रित होकर 20वां त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन में  लिए गए निर्णय पर चर्चा की और अधिवेशन में पारित प्रस्तावों पर ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा गया । गौरतलब है कि भारतीय मजदूर संघ का विश्वा राष्ट्रीय अधिवेशन  बिहार के पटना शहर में सम्पन्न हुआ  था जिसमें देश भर के करीब 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। अधिवेशन में निम्न 14 प्रस्ताव पारित किये गये हैं। इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ,प्रदीप ठाकुर ,संतोष, विजय कुमार , जसवीर व रवि मौजूद रहे ।

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में तय किया गया था कि बुधवार को सभी जिला मुख्यालयों में उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि आपस में मुख्य चार बिंदुओं को दर्शाया गया है जिसमे सामाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया करवाने,  ठेका प्रथा के अन्धानुकरण पर रोक लगावें तथा ठेका श्रम (निवारण एवं नियमितिकरण) अधिनियम 1970 में न्यायोचित संशोधन करने , आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने के अलावा  न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय करना प्रमुख रूप से शामिल है ।