प्रो. प्रेम कुमार धूमल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर भंडारे ब रक्तदान शिविर का आयोजन।

प्रो. प्रेम कुमार धूमल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर भंडारे ब रक्तदान शिविर का आयोजन।

प्रो. प्रेम कुमार धूमल जी के जन्मदिवस पर मंडल समीरपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजनकिया गया इस मौक़े पर देशी घी की जलेबियों का भंडारा व महिलाओं द्वारा भक्ति संगीत का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर पूरे प्रदेश भर से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावडा सुबह से ही समीरपुर में लगा रहा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल समीरपुर ने 50 यूनिट रक्तदान किया । इस अवसर पर समीरपुर मंडल के अध्यक्ष अभयवीर लवली, महामंत्री संजीव रिंटू, कैप्टन हिटलर ठाकुर, कैप्टन प्यार चंद, अनुज ,अनिल ,चमन, अनीश ठाकुर व युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सहित कई युवाओं ने भाग लिया ।