फोरलेन हो या नेशनल हाईवे मोदी सरकारने कोने कोने में बिछा दिया सड़कों का जाल: भाजपा
हाई कनेक्टिविटी का हब बन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी एवं प्रदेश सचिव सुमित शर्मा व प्रदेश प्रवक्ता महेंदर धर्माणी ने पिछले चंद सालों में ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सड़कों को लेकर हाई कनेक्टिविटी का हब बन गया है फिर चाहे बात फोर लेन की हो या फिर नेशनल हाईवे की कोने-कोने से तीन जिलों को आपस में जोड़ने का काम मोदी सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यकाल में हुआ है सड़कों की इस बेहतर कनेक्टिविटी का ही नतीजा है कि आज लोग लंबे सफर को चंद घंटे में ही पूरा करके मंजिल तक पहुंच रहे हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 25 ने नेशनल हाईवे मंजूर किए गए हैं हमीरपुर प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा जहां महानगरों की तरह रिंग रोड बनेंगे लगभग 10000 करोड़ की लागत से किरतपुर नियर चौक फोर लेन रोड बन गया है करीब 33 करोड़ की लागत है हमीरपुर बाईपास का काम हुआ है 1200 करोड़ की लागत से हमीरपुर धरमपुर मंडी हाईवे तैयार हुआ है 1334 करोड़ की लागत से हमीरपुर मंडी न 70 के चौड़ीकरण का काम जोरों पर है 75 करोड़ की लागत से घुमारवीं से सरकाघाट की सड़क बनाई गई है गगरेट चूरू रोड पर स्वां नदी पर करीब 44 करोड़ की लागत से पुल बनाया गया है 871 करोड़ की लागत से लठ्यानी मंदली पुल बन रहा है 900 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 910 किलोमीटर सड़क बनाई गई है 100 करोड़ की लागत से अब से नादौन तक नेशनल हाईवे को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है धर्मशाला नादौन बिलासपुर और उन में क्रिकेट स्टेडियम बनाए गए हैं हमीरपुर में नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस खोला गया है जिसमें देशभर से बच्चे आ रहे हैं हर जिला में खेलो इंडिया सेंटर खोले गए हैं 70 क्रिकेट सेंटर्स इस संसदीय क्षेत्र में शुरू किए गए हैं करीब 8 करोड़ की लागत से बिलासपुर में सिंथेटिक ट्रैक और स्विमिंग पूल बनाया गया है जबकि 12 करोड़ की लागत से हमीरपुर में सिंथेटिक ट्रैक और इंदौर स्टेडियम बनाया गया है हमीरपुर बिलासपुर और उन में सीएनजी और घर-घर तक गैस पाइपलाइन से पहुंचने का काम किया जा रहा है। हरोली में 3 करोड़ की लागत से फुटबॉल टर्फ बन रहा है।