बरोहा के शंभू राम शर्मा बने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य

100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप खरीदकर रैफल ड्रॉ में लें भाग: अमरजीत सिंह

बरोहा के शंभू राम शर्मा बने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बरोहा के शंभू राम शर्मा ने भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ने का निर्णय लेते हुए सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।
 वीरवार को उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर एक हजार रुपये के शुल्क के साथ आजीवन सदस्यता का फॉर्म भरा और इसे उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को सौंपा। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद शंभू राम शर्मा ने शिक्षा विभाग में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं और लेक्चरर के पद से रिटायर हुए हैं।  
 शंभू राम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी में प्राप्त अंशदान से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। इसलिए, आम लोग अपनी नेक कमाई में से कुछ अंशदान रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए कर सकते हैं। उनकी यह नेक कमाई किसी जरुरतमंद व्यक्ति के काम आ सकती है।
 अमरजीत सिंह ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त करने के लिए रैफल ड्रॉ भी निकाला जा रहा है। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में लग्जरी गाड़ी क्रेटा रखी गई है। इसके अलावा कई अन्य बड़े ईनाम भी रखे गए हैं। सभी लोग 100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप खरीदकर इस रैफल ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। यह ड्रॉ 8 मई को निकाला जाएगा।