प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री ने लिए ऐतिहासिक निर्णय : सुनील शर्मा बिट्टू

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने नेशनल खेलने वाले स्कूली खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री ने लिए ऐतिहासिक निर्णय : सुनील शर्मा बिट्टू
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रेरित, प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित करने तथा उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन अवसर मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। शनिवार को यहां टाउन हॉल में हमीरपुर जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन (डीएसएसए) द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए आयोजित पुरस्कार समारोह मंे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ने स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी में दोगुणा वृद्धि कर दी थी। सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूली खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री ने रेलवे में एसी क्लास की यात्रा और विशेष परिस्थितियों में हवाई यात्रा का प्रावधान करके बहुत बड़ी सुविधा प्रदान की है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पहली बार किसी सरकार ने इस तरह के बड़े निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि नादौन में लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है जोकि मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले जिला के स्कूली खिलाड़ियों के लिए पहली बार पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन पर डीएसएसए की सराहना करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि इससे नन्हें खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हांेगे। उन्होंने कहा कि स्कूली खेलों में जिला हमीरपुर ने इस बार अंडर-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गवर्नर ट्राफी जीती है। इसके लिए सभी खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक और बच्चों के अभिभावक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों को अपनाने की सलाह भी दी। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान और एडीपीईओ राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूली खेलों में हमीरपुर के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों की जानकारी दी। सीनियर सेकंडरी स्कूल चंबोह की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी अंशिका ने भी अपने विचार रखे तथा खिलाड़ियों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती, डीएसएसए के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।