प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए सक्षम नेतृत्व : बिक्रम ठाकुर

कहा बूथ स्तर पर कार्य रचना पूरा करेगी 400 पार का नारा

प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए सक्षम नेतृत्व :  बिक्रम ठाकुर

आज भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश के 8000 बूथों पर मनाया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व हमीरपुर संसदीय प्रभारी बिक्रम ठाकुर सलेटी बूथ पर आयोजित्त कार्यक्रम में भाग लिया व भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने भाजपा के 44सालों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है जो राष्ट्र पहले के मंत्र के साथ जनसेवा में जुटी हुई है और भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति कार्यकर्त्ता है। भाजपा के लिए राष्ट्र पहले अन्य विषय बाद में आता है। यहाँ छोटे से छोटा कार्यकर्त्ता अपने कार्य करने की क्षमता से  नेतृत्व कर सकता है यहाँ वंशवाद का कोई स्थान नहीं है।

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा भाजपा की नींव अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नेताओं ने 6अप्रैल 1980 को रखी। इन 44सालों में भाजपा हर कसौटी को पार कर आज देश की नंबर 1पार्टी बन गई है। 2 सांसदों से शुरू हुई पार्टी आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने जा रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार फल-फूल रही है। देश के 90%राज्यों में आज कमल खिला हुआ है।

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा आज देश को मजबूती प्रदान करने का जो कार्य 10वर्ष से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ उसे और मजबूती प्रदान करने के लिए आने वाले समय की हर व्यक्ति को सोचना होगा व राष्ट्र हित के लिए प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर चुनना होगा। उन्होंने कहा जहाँ विपक्षी दल मात्र अपने परिवारों को स्थापित करने के लिए राजनीति का सहारा ले रहे वहीं प्रधानमंत्री मोदी समूचे भारतवर्ष को अपना परिवार मान कर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर कार्य करते हुये 10%की भागीदारी को सुनिश्चित करने का प्रयास करें । अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए पार्टी द्वारा दिए कार्यों को अवश्य करें जिससे प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार फिर इस देश का नेतृत्व करने का अवसर मिले।