पैरवी स्कूल को मिला 31000 का दान, होगा तीन कमरों का निर्माण
पैरवीं स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय लोग बढ़चढक़र सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग के बाद इस स्कूल को जमा दो का दर्जा प्रदान किया गया था। प्रिंसिपल अश्वनी गौतम के प्रयासों के बाद व दानकत्र्ताओं के सहयोग से तीन कमरे तैयार किया जा रहे हैं, जिनपर अभी तक 10 लाख से ज्यादा खर्चा किया जा चुका है। दानकत्र्ता लाखों का योगदान दे चुके हैं।
इसी पाठशाला के छात्र रहे डा. राजेश कुमार पुत्र चरण दास ने 10000 तथा गांव बाड़ा के गोरख राम सेना से सेवानिवृत्ति ने 10000 रुपए दान दिए। इसके अलावा प्रवक्ता राजेश कुमार ने अपने जन्मदिन पर 5000 रुपए तथा टीजीटी अध्यापिका शिवानी ने अपने जन्मदिन पर 5100 पाठशाला को दान दिए।