भगेटू की मंडली कर रही गुगा जाहर पीर का गुणगान
गांव भगेटू में गुगा जाहर पीर मंडली का आयोजन कई सालों से मनाया जाता है इसका आयोजन रक्षाबंधन के दिन से शुरू होता है और 9 दिन तक चलता है उसके बाद गुगा जाहर पीर के मंदिर पर समाप्त होता है उस दिन गांव की महिलाएं मंदिर पर रोट चढ़ती है राजकुमार ने बताया कि गुगा जाहर पीर की कथाएं मंडली के द्वारा गाई जाती है व इसका सार भी बताया जाता है और रात को गांव के एक सदस्य के घर मे डेरा रखा जाता है वहां पूरा गांव इकट्ठा होकर गुगा जाहर पीर की कथाएं मंडली के द्वारा सुनाई जाती है मंडली के सदस्य राजकुमार ने बताया कि हम अपने पूर्वजों के साथ मंडलियों में जाया करते थेे व सीख कर उनकी परंपराएं कायम रखी है और आगे भी हम जीते जी जारी रखेंगे बताया कि हमारी संस्कृति को युवा पीढ़ी भूलती जा रही है इस मंडली के सदस्य राजकुमार, वीरू, नीटू , रूपलाल आदि ने मंडली का गुणगान किया