मुख्यमंत्री ने राधास्वामी अस्पताल के मुद्दे पर अपना वचन निभाया: अजय शर्मा

प्रदेश के हजारों लोगों को दी बहुत बड़ी सौगात इस मुद्दे पर भाजपा के नेताओं का दोहरा चरित्र आया जनता के सामने

मुख्यमंत्री ने राधास्वामी अस्पताल के मुद्दे पर अपना वचन निभाया:  अजय शर्मा

कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा है कि राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा के जमीन हस्तांतरण के मामले के स्थायी समाधान हेतु मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन के लिए विधानसभा में विधेयक पारित करवाकर एक बार फिर सशक्त नेतृत्व क्षमता और मानवीय एवं संवेदनशील सोच का परिचय दिया है।
   एक बयान जारी करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में भाजपा के नेता एक बार फिर बेनकाब हो गए हैं। अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल के दौरान इस मुद्दे को हल नहीं कर पाई थी और उसकी सरकार ने इस बेहतरीन चिकित्सा संस्थान की जमीन के हस्तांतरण से इनकार कर दिया था।
 लेकिन, अभी कुछ सप्ताह पहले भाजपा के ही नेता इस मामले पर खूब राजनीति कर रहे थे तथा लोगों को आंदोलन के लिए उकसा रहे थे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उस समय इस मुद्दे के स्थायी समाधान की बात कही थी और उन्होंने अपना वायदा पूरा करके दिखाया है। जबकि, लोगों को आंदोलन के लिए उकसाने वाले भाजपा विधायकों ने संशोधन विधेयक का भी दबी जुबान में विरोध किया। इससे इनका दोहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है। 
 अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस संशोधन विधेयक के माध्यम से हजारों लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है। इससे भोटा का राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल आम लोगों को बेहतरीन एवं निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने में सक्षम होगा। 
उन्होंने कहा कि इस संशोधन से प्रदेश के हित भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि लैंड सीलिंग में छूट का प्रावधान केवल विशेष परिस्थितियों में ही सामाजिक एवं धर्मार्थ संस्थाओं के लिए किया गया है। 
एपीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हर प्रहार का करारा जवाब देते हुए विपक्ष को चारों खाने चित कर दिया है।