8 लाख किलोमीटर चलकर अनुराग के मोबाइल अस्पताल ने दस लाख से ज्यादा मरीजों का गाँव पहुंचकर किया ईलाज: अंकुश दत्त शर्मा
6 साल पहले दो गाड़ियों से शुरू की स्वास्थ्य सेवा अब 32 गाड़ियों से 6400 गांवों तक पहुंच चुकी हैं प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ने अनुराग ठाकुर का आभार जताया
प्रदेश की पहाड़ी भूगौलिक परिस्थितियों के कारण रोगियों को अस्पतालों तक पहुंचने में पेश आने वाली विषमताओं की गंभीरता को समझते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज से 6 वर्ष पहले एक अतुलनीय योजना की शुरुआत की थी जिसका नाम है सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट एवं सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने यह बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार जताया है उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की सोच, उनके प्रयास और अपने क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय मूलभूत सुविधा उनके घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के उनके जुनून के कारण ही यह योजना शुरू हुई थी और इन 6 वर्षों में अब तक 10 लाख से ज्यादा मरीज सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेकर अपना इलाज करवा चुके हैं।
अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि 6 वर्ष पहले यह सेवा जब शुरू हुई तो दो गाड़ियां थीं जो गांव गांव पहुंची और मरीजों के टेस्ट भी किए और ईलाज भी किया। अब इस अभियान में 32 गाड़ियां जुड़ चुकी हैं। सैंकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला है जिनमें 65 प्रतिशत महिलाएं हैं। डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कई पेशेवर लोग इस अभियान से जुड़े हुए हैं। इस योजना के तहत अब तक 6400 गांव में रोगियों को इलाज पहुंचा जा चुका है। 40 से ज्यादा स्वास्थ्य से संबंधित टेस्ट मुफ्त दवाइयां और रोगियों को इलाज इस सेवा के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इस सेवा के माध्यम से अभी तक हमीरपुर ऊना और बिलासपुर में चार मेगा कैंप लगवाए जा चुके हैं जिसमें 18500 ओपीडी की संख्या है और 15000 नजर के चश्मे बनवाकर निशुल्क लोगों को बांटे गए हैं। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लाभ लेने वाले लोगों का अभी तक 50 करोड रुपए से ज्यादा की बचत सीधे तौर पर हुई है।
अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि अभी हाल ही में देहरा में हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल कैंप सांसद अनुराग ठाकुर की प्रेरणा से लगवाया गया था जिसमें साडे 5000 के लगभग ओपीडी की संख्या रही थी। इन सब को मुफ्त में दवाइयां दी गई और इसके साथ-साथ साढ़े तीन हजार नजर के चश्मे मुफ्त में बांटे गए थे। अंकुश जाट ने कहा कि आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य होना अपने आपके लिए बहुत बड़ी संपत्ति है। क्षेत्र के लोग स्वस्थ रहें सुखी रहे उनको उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य जांच दवाइयां और इलाज मिलता रहे ऐसी प्रतिबद्धता को सांसद अनुराग ठाकुर की यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा समर्पित है। अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति सांसद अनुराग ठाकुर की इसी प्रतिबद्धता को हम सब एवं हमीरपुर संस्कृत क्षेत्र के तमाम लोग उनका कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं।