सेन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल कौंडल में मैहरे के सेन भक्त सभा मंदिर कमेटी पर उठाए सवाल

उपायुक्त हमीरपुर से जांच की उठाई मांग

सेन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल कौंडल में मैहरे के सेन भक्त सभा मंदिर कमेटी पर उठाए सवाल

हमीरपुर।
मैहरे की सेन भक्त सभा की मौजूदा मंदिर कमेटी पर सेन समाज सभा ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। वीरवार को  सेन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल कौंडल की अध्यक्षता में सेन समाज के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर उपायुक्त  हमीरपुर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। मदनलाल कौंडल ने उपायुक्त हमीरपुर से जल्द इस मामले की जांच करने की मांग की है।  सेन समाज के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिकायत की थी। सेन समाज के सदस्य मदन कौंडल ने सेन भक्त सभा मैहरे मंदिर कमेटी के प्रधान एमसी भारद्वाज पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एमसी भारद्वाज ने जो मंदिर कमेटी का गठन किया है। उस कमेटी में अपने रिश्तेदारों को तिरजीह दी है जो कि संवैधानिक नहीं है । उन्होंने कहा कि सेन समाज के लोगों को बिना पूछे ही कमेटी का गठन कर दिया है कमेटी में करीब 60 से 70 लोगों को पद दिए गए हैं। जो कि संवैधानिक नहीं है। सेन समाज के लोगों ने मांग की है कि मैहरे की सेन भक्त सभा के मंदिर कमेटी के चुनावों को रद्द किया जाए।  इस अवसर पर सेन समाज  सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल कौंडल, अजय पटियाल, रमेश चंद ,महेश चंद, धनीराम जसवाल ,करमचंद चंदेल ,जोगेंद्र सिंह ,राजेंद्र डोगरा ,बबली, नीरज जसवाल ,प्रकाश चंद भारद्वाज, देशराज भारद्वाज , जोगिंदर सिंह व अन्य सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।
बॉक्स:
सेन समाज सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन कौंडल ने बताया कि सेन भक्त सभा मैहरे के प्रधान एमसी भारद्वाज पर चुनाव में हेराफेरी के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि एमसी भारद्वाज ने सेन समाज के लोगों को विश्वास में ना लेकर घर बैठे ही 60 से 70 लोगों की कमेटी का गठन किया है जिसमें एमसी भारद्वाज ने अपने सभी रिश्तेदारो को कमेटी में पद दिए हैं । मदन कौंडल ने कहा की इसकी शिकायत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से की थी और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की थी कि इसकी जांच की जानी चाहिए । जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त हमीरपुर को जांच करने के आदेश दिए थे और ये जांच के आदेश  उपायुक्त हमीरपुर को  प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सभा की कमेटी के गठन की जांच की जाए और मंदिर कमेटी के प्रधान एमसी भारद्वाज पर संविधान के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।