महाविद्यालय नादौन के प्राचार्य ने किया पत्रिका नालंदा 2021-22 का विमोचन

राजकीय   महाविद्यालय  नादौन में सत्र 2021-22 की वार्षिक पत्रिका नालंदा  का विमोचन महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गौतम द्वारा किया गया। प्राचार्य ने मुख्य संपादक प्रोफेसर विक्रम ठाकुर और पत्रिका संपादकीय समिति के  सदस्यों  को  बधाई  दी ।

महाविद्यालय नादौन के प्राचार्य ने किया पत्रिका नालंदा 2021-22 का विमोचन
महाविद्यालय नादौन के प्राचार्य ने किया पत्रिका नालंदा 2021-22 का विमोचन

नादौन (QNN)

शिल्पा शर्मा

राजकीय   महाविद्यालय  नादौन में सत्र 2021-22 की वार्षिक पत्रिका नालंदा  का विमोचन महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गौतम द्वारा किया गया। प्राचार्य ने मुख्य संपादक प्रोफेसर विक्रम ठाकुर और पत्रिका संपादकीय समिति के  सदस्यों  को  बधाई  दी । उन्होंने कहा कि  पत्रिका संपादकीय समिति के अथक प्रयास से  नालंदा  2021 -22 पत्रिका  समय पर  उपलब्ध हो सकी है ।  प्राचार्य ने कहा कि नालंदा पत्रिका  विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा एवं लेखन कला को विकसित करने के लिए हर वर्ष प्रकाशित की जाती  है ।अंग्रेजी,हिंदी, संस्कृत, पहाड़ी, विज्ञान, क्रॉनिकल और योजना इन 7 अनुभागों से सजी यह पत्रिका साहित्य और ज्ञानवर्धक सामग्री को प्रकाशित करके विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देती है । प्रत्येक अनुवाद के लिए एक विद्यार्थी संपादक व एक अध्यापक संपादक होता है। प्राचार्य ने कहा की महाविद्यालय के विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस पर महाविद्यालय के पुस्तकालय से नालंदा 2021 -22 पत्रिका प्राप्त कर सकते हैं।