पुलिस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया में हुई कोविड नियमों की पालना अंतिम दिन सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लिया भाग

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों की शुक्रवार को प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन की गई। शुक्रवार को अंतिम दिन सैकड़ों अभ्यर्थी मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे।

पुलिस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया में हुई कोविड नियमों की पालना अंतिम दिन सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लिया भाग
पुलिस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया में हुई कोविड नियमों की पालना अंतिम दिन सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लिया भाग

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों की शुक्रवार को प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन की गई। शुक्रवार को अंतिम दिन सैकड़ों अभ्यर्थी मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे। कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करते हुए इन्हें मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति रही। इस दौरान जहां सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था वही पुलिस कर्मचारी भी मास्को में ही नजर आए। कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को लेकर कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया। 
 शुक्रवार को रोल नंबर 212851 से 214545 तक (कुल 232 उतीर्ण पुरुष अभ्यर्थी ) तथा रोल नंबर 218576 से 219229 तक (कुल 118 उतीर्ण महिला अभ्यर्थी) को बुलाया गया था।
शुक्रवार दोपहर 11:00 बजे तक मूल्यांकन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। निर्धारित समय के बाद यह प्रक्रिया और रोक दी गई। निर्धारित समय अनुसार सभी बुलाए हुए अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन हुई है। वही इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि 2 दिनों तक मूल्यांकन प्रक्रिया अमल में लाई गई। पुलिस लाइन तो सत्ता में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपनी डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन करवाई है। इसके बाद फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा।