हमीरपुर कालेज में लगा रक्तदान शिविर स्व. प्रो. अग्निहोत्री की स्मृति में हुआ 47 यूनिट रक्तदान
रक्तदान से बड़ा कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। स्वेच्छा से किया गया रक्तदान आपात स्थिति में समाज के जरूरतमंद लोगों के काम आता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में स्व. प्रो. अजीत अगिनहोत्री की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने यह बात कही।
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
रक्तदान से बड़ा कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। स्वेच्छा से किया गया रक्तदान आपात स्थिति में समाज के जरूरतमंद लोगों के काम आता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में स्व. प्रो. अजीत अगिनहोत्री की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रो. अजीत अग्निहोत्री की मृत्यु रक्त की कमी की बीमारी से जूझते हुए हुई। उनकी स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर उनके प्रति असली श्रद्धांजली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हमीरपुर शहर की दशा बदली है, चाहें बात बस स्टेंड रोड की हो या फुटपाथ निर्माण, पार्किंग या एक करोड़ की राशि से चिल्ड्रन पार्क हीरानगर के जीर्णोद्धार की हो। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए प्रदेश सरकार से हरसंभव सहायता दिलाने के लिए वो प्रयासरत रहेंगे। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने महाविद्यालय परिसर में एनसीसी, एनएसएस व रोवर रेंजर के संयुक्त पौधारोपण अभियान का पौधारोपण कर शुभारंभ किया। प्राचार्य डा. अंजू बत्ता सहगल ने विधायक नरेंद्र ठाकुर का स्वागत करते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर प्रो. अग्निहोत्री के परिजनों द्वारा एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में छात्र और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग रक्तदान कर रहे हैं। रक्तदान शिविर में 47 छात्रों, प्राध्यापकों व समाज के विभिन्न लोगों ने रक्तदान किया। महाविद्यालय परिवार की ओर से विधायक नरेंद्र ठाकुर को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, स्व. अगिनहोत्री के परिजन रवि शर्मा, पुत्र अंशुल अगिनहोत्री, बेटी आकृति शर्मा, उप प्राचार्य डा. एमएस मिश्रा, डा. कुसुम शर्मा, प्रो. विजय कौंडल, प्रो. नीलम गुलेरिया, ज्योेत्सना, डा. उत्तम शर्मा, प्रो. एनडी खन्ना, प्रो. वीरेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक चंद्र सुमन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।