रोहित भारद्वाज ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की, आशीर्वाद लिया

रोहित भारद्वाज ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की, आशीर्वाद लिया
सोलन जिले से संबंध रखने वाले रोहित भारद्वाज ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, रोहित भारद्वाज ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. धूमल का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रो. धूमल ने रोहित भारद्वाज को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे संगठन को मजबूत करने और हिमाचल प्रदेश के युवाओं को भाजपा के विकासात्मक दृष्टिकोण से जुड़ने के लिए प्रेरित करने हेतु पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे। रोहित भारद्वाज ने उन पर विश्वास जताने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे भारतीय जनता पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।