कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के लगाए आरोप: राजेंद्र जार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के लगाए आरोप: राजेंद्र जार

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं महासचिव राजेंद्र जार ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के आरोप में गुजरात हाईकोर्ट ने जो 2 वर्ष की सजा सुनाई थी जिसके स्वरूप लोकसभा के स्पीकर ने बड़े ही षड्यंत्रकारी तरीके से मात्र 24 घंटों में राहुल गांधी को संसद सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था। गुजरात हाई कोर्ट के इस आदेश को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज करते हुए इसे निरस्त कर लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के महत्वपूर्ण बिंदु अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा की है। सुप्रीम न्यायालय के इस फैसले से सच्चाई की जीत हुई है और भाजपा के नापाक इरादों पर पानी फिर गया है। राजेंद्र जार ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा उन्होंने दिया था लेकिन मणिपुर के दंगों ने वहां शासित भाजपा सरकार का दमनकारी एवं अमानवीय चेहरा नंगा हो गया है। सुशासन की बात करने वाली भाजपा ने कुशासन का बड़ा उदाहरण पेश किया है। हरियाणा में हालिया दंगे भाजपा शासित राज्यों में प्रशासन की असीमित निष्क्रियता का एक बहुत बड़ा प्रमाण है । आज देश व प्रदेशों की जनता मोदी के कुशासन और प्रजातांत्रिक पद्धति से पूरी तरह से दुखी है। ऐसे 2024 में लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।