गांधी चौक पर पूर्व सैनिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

वन रैंक वन पेंशन दो में विसंगतियां को हल करने की उठाई मांग एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

गांधी चौक पर पूर्व सैनिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

पूर्व सैनिक वर्ग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चित कालीन घरना संचालित कर रहे हैं जिसमें भारत के पूर्व सैनिकों के संगठनों से जुड़े लाखों पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिक विधवाएं शीघ्र मांगों को पूरा करने के लिए इस धरने में सम्मिलित हो रहे हैं। इसी संदर्भ में मंगलवार हमीरपुर के गांधी चौक पर यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन के बैनर तले हमीरपुर में पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों ने धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। वहीं
हमीरपुर में एकत्रित हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक वर्ग से जुड़ी हुई पेंशन, पारिवारिक पेंशन, डिसेबिलिटी पेंशन, जैसे विषयों में कई प्रकार की विसन्तियां चली आ रही है, जिस के कारण पूर्व सैनिकों को आंदोलन और धरने-प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ा है। धरने देने के बावजूद सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा, जिस से हमारा पूर्व सैनिक वर्ग और उनके परिजन मायूस और निराश हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सांसदों से जेसीओ व जवानों की मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर उन्हें जल्द पूरा करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने देश की सेवा में अपना समय गुजारा है और उनकी मांगों पर सरकार को जल्द फैसला लेना चाहिए नहीं तो पूर्व सैनिकों को अपने आंदोलन को उग्र करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
बता दे कि पूर्व सैनिकों ने 3 अप्रैल को हजारों संगठनों द्वारा अपने-अपने जिलाधीश के माध्यम से मांगों का ज्ञापन केंद्र सरकार को भेजा था और 16 अप्रैल एनडी तिवारी भवन, उपाध्याय मार्ग दिल्ली पर जेसीओ व जवानों के सैंकड़ों संगठनों ने एक संयुक्त मंच फेडरेशन ऑफ वेटर्नस एसोसिएशन (पंजीकरण प्रक्रियाधीन) का गठन कर संयुक्त रूप से आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लेकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन शुरू किया है ।
इस अवसर पर यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमेन हमीरपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर,  कैप्टन बलदेव चंद शर्मा,सूबेदार मेजर रोशन लाल चौहान,कैप्टन गांधी राम, कैप्टन प्रदीप  कुमार,सूबेदार मेजर पूर्ण चंद,सूबेदार दया सिंह पठानिया,सूबेदार मेजर शमशेर सिंह,हवलदार रमेश चंद,सूबेदार तेज प्रकाश चौहान व अन्य भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों उपस्थित रही ।
बॉक्स:-
पूर्व सैनिक लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर बार-बार सरकार को ज्ञापन भेज रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांगों पर कोई भी कदम नहीं उठा रही है।पूर्व सैनिक अनुशासनात्मक रवैया अपनाते हुए अपनी मांगों को लेकर आगे भी इसी तरह आंदोलन अपना जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता ।
- मेजर. रोशन लाल चौहान सचिव यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन।