लगातार हुई भारी बारिश से हमीरपुर शहर की सडक़ों के बीच पड़े गड्ढे

इन गड्ढों के कारण रोजाना राहगीर गिरकर हो रहे घायल - सड़क उबड़ खाबड़ होने से राहगीर खा रहे ठोकरें

लगातार हुई भारी बारिश से हमीरपुर शहर की सडक़ों के बीच पड़े गड्ढे

लगातार हुई बारिश की वजह से जिला मुख्यालय की सड़को के बीचोंबीच कई स्थानों पर गड्ढे पड़ गए है। बाजारों में धंसी सड़क व गड्ढों में रोजाना राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। सड़क उबड़ खाबड़ होने से राहगीर ठोकरें खा रहे हैं। सड़को पर पड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए है। दुकानदार भी इन गड्ढों व सड़के धंसने से खासे परेशान हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस गड्ढे की वजह से रोजाना राहगीरों के पांव मुड़ रहे हैं तथा पांव फंस जाने से हड्डियां टूटने का भी खतरा बना हुआ है। वहीं लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क पर बने इन गड्ढे की सही ढंग से मरम्मत करवाई जाए।

बाल स्कूल गेट के साथ ही एक गड्डा बना हुआ है जबकि गांधी चौक के समीप दुकानों के बाहर सड़क पर लोक निर्माण विभाग गड्ढों पर पेंच वर्क का काम किया था बो भी धंस गए है। बारिश की वजह से शहर के सड़क मार्ग पर लगातार पानी का बहाव बह रहा। इसी वजह से बाल स्कूल हमीरपुर के गेट के सामने सड़क मार्ग पर संकीर्ण गड्ढा बना गया तथा सारा पानी यहीं से सड़क मार्ग के भीतर समा गया। गड्ढा अंदर से खोखला भी हो चुका है। इस वजह से भी यहां हादसों का खतरा बना हुआ है।
बता दें कि हमीरपुर शहर की सडक़ से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। मुख्य बाजार होने के चलते यहां पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती है। अधिक आवाजाही रहने के कारण इन गड्ढों से कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है।


क्या कहते है अधिकारी ।

भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग की जिन सड़कों पर गड्ढे पड़े है उन गड्ढों को अस्थाई रूप से भरा जा रहा है और जहां-जहां सड़के धंसी है । उन सड़कों को भी अस्थाई रूप से ठीक किया जा रहा है । सड़कोें की पूरी तरह मरम्मत का कार्य बरसात के खत्म होने के बाद ही शुरू किया जाएगा।
- दीपक कपिल अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हमीरपुर ।