“नशा मुक्त भोरंज की राह खेल अपनाओ, नशा मिटाओ : राजीव राणा”

“नशा मुक्त भोरंज की राह खेल अपनाओ, नशा मिटाओ : राजीव राणा”
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के धमरोल में युवा क्लब धमरोल द्वारा आयोजित नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। देर रात तक चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश चेयरमैन, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) श्री राजीव राणा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “नशा मुक्त भोरंज की राह खेल से ही तैयार होती है। जब युवा खेल अपनाते हैं, तो नशा अपने आप मिट जाता है। खेल अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच देता है।” उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा। राणा ने स्पष्ट कहा कि खेल मैदान जितना मजबूत होगा, नशा उतना ही कमजोर होगा। उन्होंने युवा क्लब धमरोल के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांवों में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार करते हैं। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान नशा विरोधी संकल्प भी लिया गया, जिसमें युवाओं ने नशे से दूर रहने और खेल से जुड़ने का वचन दिया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, खेल प्रेमियों और युवाओं की भारी उपस्थिति रही। समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।