केंद्रीय मंत्री को कोसने के बजाय अपनी गारंटियां पूरा करे कांग्रेस सरकार : देशराज शर्मा
जिला भाजपा अध्यक्ष ने सुख की सरकार को चेताया कहा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देशभर में लहराया है हिमाचल का परचम
जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस सरकार के नुमाइंदों को जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी ने हिमाचल प्रदेश का नाम देश भर में चमकाया है। उन्होंने कहा कि अपनी उपलब्धियों को साबित करने के लिए केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस पार्टी के नेताओं से कोई सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आए दिन केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार एवं सांसद अनुराग ठाकुर के ऊपर मीडिया के माध्यम से अनाप-शनाप बयान बाजी करने के बजाय यदि कांग्रेस नेता अपनी गारंटीयों को पूरा करने में अपना समय लगाएं, तभी विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वादों पर सही मायने में अमल हो पाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता घड़ियाली आंसू बहाकर प्रदेश की भोली भाली जनता की भावनाओं से खेलने का प्रयास न करें, क्योंकि यहां की जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपनी गारंटियों के माध्यम से उन्हें ठगा है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से देने जा रही है। देशराज शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन व्यवस्था परिवर्तन की सरकार भाजपा की योजनाओं का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। जिस स्टार्टअप योजना की बात कांग्रेस सरकार के नेता कर रहे हैं उस योजना के अंदर सबसे ज्यादा योगदान केंद्र सरकार का है और अगर केंद्र सरकार की स्वावलंबन योजना को इस योजना के साथ ना मिलाया जाए तो यह कभी धरातल पर नहीं उतरेगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन मात्र जनता को परेशान करने की रणनीति है और कोई भी नया कार्य प्रदेश सरकार अपने दम पर नहीं कर रही है। बिजली बोर्ड के लिए उचित फंड नहीं है, हिम केयर योजना के अंतर्गत 120 करोड़ से अधिक की राशि को रोकना और आईजीएमसी व प्रदेश भर में जहां लैब के माध्यम से टेस्ट किए जाते थे उनके 50 करोड़ से अधिक पैसे रोक दिए गए हैं, जिसके कारण इस लैब ने आज काम करना बंद कर दिया है। आए दिन कांग्रेस नेता एक ही राग अलाप रहे हैं कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रदेश की सहायता नहीं कर रही है, तो प्रदेश सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन में 4200 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2300 करोड़ से ऊपर, हिमाचल में जो आपदा आई थीं उसमें 1782 करोड़ व विभिन्न कार्यों में केंद्र ने प्रदेश सरकार को करीब 5 हजार करोड़ से अधिक की सहायता राशि भेजी। यदि केन्द्र ये पैसा हिमाचल सरकार को न भेजे तो प्रदेश में दौड़ रही मत्रियों की गाड़ियों के पहिये भी थम जाएंगे। अतः सत्ता के नशे में मदहोश होकर कांग्रेस नेता अंट शंट बयानबाजी करना बंद करें, अन्यथा भाजपा द्वारा भी हर मंच से करारा जवाब दिया जाएगा।