विधानसभा अध्यक्ष ने 97 शिकायतों और मांगों का किया समाधान
सलूणी में आयोजित हुआ ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम 305 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 50 अपंगता प्रमाण पत्र जारी
चंबा, (सलूणी) 24 जनवरी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सलूणी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डलहौजी विधानसभा के विधायक डीएस ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायतें तथा 66 मांगे रखी गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है ।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकारों के समय शुरू हुए इस तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखा गया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन की टीम चंबा के कार्यों की सराहना भी की।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश में शुरू किया गया है ।