हमीरपुर सर्कल में 260 मामले फायर सीजन में आगजनी के सामने आए

हिमाचल में 2501 एक मामले फायर सीजन के सामने आए है जिसमें 16 हजार 381 हैक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ है और 4 हजार 91 पौधे भी आग की भेंट चढ़ गए है। वहीं 20 हजार 609 एरिया वन विभाग का प्रभावित हुआ है।

हमीरपुर सर्कल में 260 मामले फायर सीजन में आगजनी के सामने आए
हमीरपुर सर्कल में 260 मामले फायर सीजन में आगजनी के सामने आए

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा

हिमाचल में 2501 एक मामले फायर सीजन के सामने आए है जिसमें 16 हजार 381 हैक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ है और 4 हजार 91 पौधे भी आग की भेंट चढ़ गए है। वहीं 20 हजार 609 एरिया वन विभाग का प्रभावित हुआ है। बरसात से पहले तक 5 करोड 75 लाख 19 हजार 17 का नुकसान आंका गया है। हमीरपुर सर्कल में 260 मामले फायर सीजन में आगजनी के सामने आए है जिसमें 3 लाख 60 हजार का नुकसान आंका गया है। 
वन विभाग हमीरपुर के वन आरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष के फायर सीजन जो 15 जून के बाद बारिश शुरू हो गई है । हिमाचल में 15 जून तक 2501 एक मामले फायर सीजन के सामने आए है। इस फायर सीजन में प्राकृतिक वन का 16 हजार 381 हैक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ । पौधो का 4 हजार 91 हैक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ। इसके इलावा घासनी 336 हैक्टेयर एरिया 20 हजार 609 एरिया वन विभाग का प्रभावित हुआ है। बरसात से पहले तक 5 करोड 75 लाख 19 हजार 17 का नुकसान आंका गया है। ये जो नुकसान इसको एक बार फिर बरसात खत्म होने के बाद आंका जाएगा जिससे पता चलेगा कि वनों में कितना नुकसान पहुंचा है। प्रदीप ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर सर्कल में जिसमें ऊना , देहरा डिवीजन आते है । हमीरपुर में 260 मामले फायर सीजन में आगजनी के सामने आए है। जिसमें 3 लाख 60 हजार का नुकसान आंका गया है।