मोदी सरकार ने 11000 करोड प्रदेश और 5000 करोड रुपए हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए दिए: अनुराग ठाकुर
हमीरपुर की टैक्सी यूनियन की तमाम मांगों को मौके पर ही मंजूर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए मंजूर किया पैसा केंद्रीय मंत्री ने नशा मुक्ति सुरक्षा युक्त अभियान के तहत हमीरपुर टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी यूनियन को बाँटी फर्स्ट एड सेफ्टी किट केंद्रीय मंत्री ने कहा मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 करोड रुपए हिमाचल प्रदेश को और किए मंजूर जिसमें से 850 करोड़ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश का चहूमुखा विकास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। केंद्र सरकार ने आज ही हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 करोड रुपए की ओर सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिसमें से 850 करोड़ रुपये हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सड़कों के लिए मंजूर किया गया है। हमीरपुर टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी यूनियन को नशा मुक्ति सुरक्षा आयुक्त अभियान के तहत फर्स्ट एड सेफ्टी किट बांटने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उन्हें संबोधित करते हुए यह बात कही है। अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर की टैक्सी यूनियन द्वारा उठाई गई सभी मांगों को मौके पर ही मंजूर करते हुए उनकी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए पैसा मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किस कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश की सड़कों के लिए 11000 करोड रुपए अब तक दिए हैं जिसमें से 5000 करोड रुपए हमीरपुर संसदीयक्षेत्र के हिस्से आए हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के इस कार्यकाल में प्रदेश की सड़कों को उच्च स्तरीय मानकों और सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन बनाने में भरपूर काम किया गया है। अगर चंडीगढ़ जाने की ही बात करें तो पहले हमीरपुर से चंडीगढ़ जाने में 5:30 घंटे का समय लगता था जो अब कम होकर मात्र ढाई घंटे में चंडीगढ़ पहुंच जा सकता है और सड़कों की गुणवत्ता और स्थिति अच्छी होने की वजह से वाहन चालकों को अपने सफ़र में ज्यादा मुश्किलों का सामना भी नहीं करना पड़ता। यही नहीं हमीरपुर संसदीयक्षेत्र में मोदी सरकार किस कार्यकाल में हमने बड़े-बड़े संस्थान जैसे एम्स मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ट्रिपल आईटी ऊना हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर इत्यादि लाने का काम किया है। यह सभी संस्थान निश्चित तौर पर टैक्सी चलाने वाले भाइयों को रोजगार बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने हमीरपुर में 200 करोड रुपए की लागत से बनने वाला राष्ट्रीय उत्कृष्ट केंद्र लाने का काम किया है जिसके तहत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा खेल उपकरण और कोचेज़ की व्यवस्था वहां पर मिलेगी और उसके साथ-साथ ही ऐसे संस्थान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण संस्थान लाकर जहां-जहां के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम मोदी सरकार ने किया है वहीं दूसरी ओर यहां पर जब लोग बीमार व्यक्ति अपना इलाज करवाने पहुंचेंगे तो निश्चित रूप से यह भी टैक्सी चलाने वाले भाइयों रोजगार बढ़ाने का काम करेंगे। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश की सड़कें सीधे रूप पर यहां के लोगों के जीवन रोजगार और व्यापार को प्रभावित करती हैं यहां कुछ सड़कों की सुधारने की दृष्टि से बहुत कम मोदी सरकार ने अब तक किया है। और आगे भी जहां पर भी संभावना दिखेगी या कोई कमी कहीं रही होगी उसको दूर किया जाएगा।